Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना पकड़ रहा है अपना स्पीड, आज आए 3 हजार के करीब नए केस, एक्टिव मरीज 16 हजार के पार

देश में कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ते दिख रहा है. तेजी से बढ़ते मामले प्रशासन और लोगों की चिंता को बढ़ा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 688 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 50 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है  इन नए मामलों के बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई है।

वहीं, देश में कुल आंकड़े की बात करें तो ये संख्या 4 करोड़ 30 लाख 75 हजार 862 तक जा पहुंची है  इसके साथ ही देश भर में मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 23 हजार 803 हो गया है. 29 अप्रैल के कोरोना बुलेटिन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1607 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 4 फरवरी के बाद से आंकड़ा सबसे ज्यादा दर्ज हुआ है. इस दौरान 2 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, अब दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5609 हो गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं. इसमें 12 साल से छोटे बच्चों के टीकाकरण पर बड़ा फैसला हो सकता है. मंगलवार को दो टीकों को मंजूरी मिली है जिनको बच्चों को लगाया जाएगा. फिलहाल ये टीके कब से लगाए जाएंगे, इसको लेकर ऐलान होना बाकी है.