Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक इतने लोगों की मौत

 

 

लॉस एंजेल्स। अमेरिका में कोरोना वायरस से सोमवार की सायं तक 26 लोग मर चुके हैं, जबकि 36 राज्यों में 650 लोग संक्रमित हैं।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को सीनेट और प्रतिनिधि सभा के नेताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को गहरा आघात लग रहा है, जिस पर तत्काल ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। पिछले एक दशक में पहली बार कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है, जबकि स्टाक मार्केट औंधे मुंह गिर चुके हैं। यही स्थिति यूरोप और एशियाई मार्केट की भी है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन उन व्यक्तियों को करों में छूट दिए जाने पर विचार करेगा, जो मूलत: कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और रोज़गार से वंचित हैं। प्रशासन प्रति घंटे की दर से रोज़ी रोटी कमाने वालों की भी ख़ास मदद करना चाहेगा। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि सरकार की ओर से दस लाख कोरोना वायरस टेस्टिंग किट दी जा चुकी है, जबकि अगले सप्ताह तक चालीस लाख और दे दी जाएगी।

राष्ट्रीय टीकाकरण और श्वास निदेशक डाक्टर नैंसी मैसोनियर ने आगाह किया है कि अस्सी और इसे बड़ी आयु के लोग विशेष रूप से कोरोना वायरस से बचें।