Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिजली निगम के कार्यालय के बाहर तीन घंटों तक कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

बिजली किल्लत पर भडकी जिला कांग्रेस कमेटी, सिरसा में हल्ला बोल।
सिरसा।।((सतीश बंसल ) बिजली की किल्लत और पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस ने सिरसा में बडे स्तर का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिला भर से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और सिरसा में बिजली बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वïान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बिजली निगम के गेट पर धरना दे दिया। इस दौरान रोड पर भी जाम की स्थिति बनी और कांग्रेसजनों ने बिजली निगम के कार्यालय के घेराव के प्रयास भी किए, जिसके चलते धक्का मुक्की भी हुई। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने अडानी से महंगे दामो पर बिजली खरीदकर वही बिजली गुजरात को दिए जाने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में बिजली की किल्लत आ रही है जिस वजह से पेयजल संकट भी पैदा हो गया है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बिजली निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया है। प्रदेश सरकार जनता को बिजली और पेयजल मुहैया करवाने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है,और इसमें सबसे बड़ी त्रासदी की बात ये है कि सिरसा क्षेत्र बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का गृह जिला है। सरकार जल्द से जल्द बिजली,पानी की समस्या का हल करे नहीं तो आज तो केवल सिरसा बिजली निगम कार्यालय का घेराव किया है वरना आने वाले दिनों में सभी बिजली घरों पर ताले जड़कर प्रदर्शन किए जाएंगे।

अडानी से समझौते के सवाल पर कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि उसके साथ तो 25 साल का करार था फिर वो आज क्यों मना कर रहा उसे तो ब्लैक लिस्टिड किया जाना चाहिए था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो गुजरात को मुफ्त बिजली दी जा रही है वहीं गुजरात के ही एक व्यक्ति से महंगे दामो पर बिजली खरीद की जा रही है। इसके बाद कांग्रेस जनों ने बिजली बोर्ड के कार्यालय में प्रवेश कर नारेबाजी की। इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। बिजली बोर्ड एसई को फटकार भी लगाई गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने धरने को समाप्त किया। इस मौके पर विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, जगदीश नेहरा, राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, सुरेंद्र नेहरा, मलकीत सिंह खोसा, कैप्टन अमरजीत सिंह, सुमित बैनीवाल, गोपीराम चाडीवाल, आनंद बियानी,  मोहित शर्मा, राजेश चाडीवाल, सुरेंद्र बांसल, पाला सिंह कंबोज, ज्ञानी करनैल सिंह, सुरजीत भावदीन, लादूराम पुनिया, सुमित बैनीवाल, अशोक चिंडालिया, नवदीप कंबोज, रामचंद्र लिम्बा, हनुमान पटीर, उर्मिला भारद्वाज, राखी मौर्य, जरमण भंगू, कुलवंत कौर, सज्जन सरपंच, कृष्णा यादव, आजाद केलनिया, अनुराधा नागर, सतपाल मेहता, सीमा कंबोज, मनमोहन मिढा, कमल कांटीवाल, वेदपाल ढांगी, तिलक चांदेल, रामकुमार निरंकारी, मदन केडिया, ओम खिंचा, जयसिंह, सतवीर, महेंद्र, अजय सिंह, हंसराज, सुरेंद्र, सोन सिंह, बृजलाल घोडिल्ला,  राजकुमार चंदा, अजय गर्ग, योगेश सांगवान, सतीराम सहारण, बलविंद्र सिंह, चरणजीत, प्रवीन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राजू फूलकां,  वेदशर्मा चाडीवाल, हरविंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, लीलूराम पूर्व सरपंच, जगदीश भाटिया, जयचंद नंबरदार,रमेश शर्मा, पवन कुमार, कर्मवीर सिंह, सुरेंद्र कंबोज, छोटूराम, सतपाल मेहता, मनमोहन मिढा, जुगल सिंह, हर्ष मित्तल, लालचंद कंबोज, सुखपाल संधू, प्रभुराम बैनीवाल, वेदपाल ढांगी, उमेश बैनीवाल, सतनाम सिंह, बूटा सिंह, सतबीर रंधावा, निर्मल पहलवान,  संजय नायक, रघुबीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, सत्यनारायण व संगीत कुमार मौजूद थे।