Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी से पार्थ चटर्जी को तुरंत बर्खास्त करने का आग्रह किया है। अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता को भेजे पत्र में लिखा, ”पार्थ चटर्जी , जो वर्तमान में आपकी सरकार के अधीन औद्योगिक राज्य संसदीय मामलों का विभाग संभालते हैं। वह 2014 से 2021 तक शिक्षा मंत्री थे, इस दौरान शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताएं हुईं। यह शिक्षक भर्ती घोटाला एक खुला रहस्य था और बंगाल में हर कोई इसके बारे में जानता था। अदालत के हस्तक्षेप के बाद ही जांच एजेंसियों ने इस पर कार्रवाई करना शुरू किया। यह पश्चिम बंगाल सरकार पर बहुत बड़ा धब्बा है  मैं आपसे पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने का आग्रह करता हूं।

पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी और गहने जब्त किए हैं। अर्पिता भी चटर्जी के साथ तीन अगस्त तक के लिए ईडी की रिमांड पर हैं। मुख्यमंत्री की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चटर्जी से खुद को अलग करने की कोशिश करते हुए, बनर्जी ने अपनी सरकार के कामकाज के तरीके को भी उजागर किया था, जब उन्होंने कहा था कि किसी को अपने ही लोगों को नौकरी देनी होगी।पार्थ चटर्जी खराब सेहत का हवाला देकर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे लेकिन ईडी ने कहा कि वह बहाना बना रहे है। इस पर कोर्ट के आदेश के बाद भुवनेश्वर एम्स में चटर्जी की चिकित्सकीय जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि नेता को भर्ती करने की जरूरत नहीं है, उन्हें जो भी दिक्कतें हैं वे पुरानी बीमारी के कारण हैं लेकिन गंभीर नहीं है।इस पर कोर्ट ने उन्हें तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।