Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी ने किया ऐलान, 1.65लाख पदों की भर्ती पर नहीं होगा साक्षात्कार

प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहें हैं. यूपी की योगी सरकार लोकसभा 2019 को देखते हुए बेरोजगार नौवजवानों को नौकरी में इंटरव्यू से छूट देने जा रही है. अब राज्य की 1.65लाख पदों की  नौकरियों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा. इनकी भर्ती मेरिट के आधार पर होगी.

1.62 लाख पदों  नहीं होगा साक्षात्कार

मंगलवार को संतकबीर नगर में सूबे के सीएम लोक कल्याण समारोह में उपस्थित हुए थे. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. सरकार सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए योजना बना चुकी है. जल्द ही 1.62 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. सरकार द्वारा इंटरव्यू की प्रकिया समाप्त कर दिया गया है. योगी ने आज यहां 85 परियोजनाओं का शिलान्यास और 4 का लोकार्पण कर स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.