Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोटापे को कम करने के लिए शख्स ने इख्तियार किया ये होश उड़ाने वाला रास्ता…

मोटापे से हर कोई परेशान रहता है और इसे दूर करने के लिए कई जतन करता है. मोटापे के कारण इंसान को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उसके रोज़ के काम में भी समस्या आती है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे है जिसके मोटापे को कम करने के लिए अजीब-अजीब तरीके अपनाये जाते है.

ये लड़का चीन का रहना वाला 11 साल का ली हैंग है. ली को ‘प्रेडर विली सिंड्रोम’ नाम की बीमारी है. इसमें उसका मोटापा इतना होगया है कि वो ना जाने क्या क्या कर रहा है. 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय जा रहे अखिलेश को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, अधिकारियों से हुई नोक-झोंक

11 किलो किया वजन कम 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ली का वजन 11 साल की उम्र में ही 147 किलो है जो उसके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. लेकिन खास बात तो ये है कि ली के बढ़ते वजन को जिस तरह से कम किया जाता है उस तरीके को सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे.

ली के वजन को ‘हुओ लियो’ नाम के ट्रीटमेंट से कम किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में ली के शरीर पर आग लगाकर उसके फैट को जलाया जाता है.

चीन में ये ट्रीटमेंट कॉमन है. इस ट्रीटमेंट में व्यक्ति के शरीर के फैट वाले हिस्से पर गीला टॉवल रखकर उस पर आग लगा दी जाती है. और फिर ये आग शरीर के फैट को बर्न करती जाती है. अगर आपको भी अपना मोटापा कम करना है तो चीन चले जाएँ.