Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री योगी : तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा है कि उनका निवेश यूपी में रहेगा सुरक्षित

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा है कि उनका निवेश यूपी में सुरक्षित रहेगा और सरकार उन्हें हर तरह का सरकार संरक्षण देगी। सेरेमनी में 80 हजार करोड़ की लागत से नई परियोजनाओं को बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 1400 से अधिक योजनाओं में डाटा, आईटी, कृषि, हथकरघा, एमएसएमई आदि परियोजनाओं में 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। वहीं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सर्जन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष में पीएम के मंत्र को ही यूपी सरकार ने अंगीकार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी ईंज़ आफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर पर है। हाल ही में लीड्स-20-21 की रिपोर्ट में यूपी को सात पायदानों पर उल्लेखनीय बढ़त मिली है। यूपी ने परंपरागत उद्योग को बढ़ाते हुए ओडीओपी जैसी योजना के जरिये प्रभावी ढंग से निर्यात को 88 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.56 लाख करोड़ रुपये किया है। यूपी ने 2017 में औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति लागू की थी। हम लोगों ने निवेश फ्रेंडली 20 सेक्टोरियल पालिसी को मेक-इन इंडिया के रूप में आगे बढ़ाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम, भूमि आवंटन, पर्यावरण अनुमोदन, निरीक्षण आदि में पांच सौ से अधिक सुधार किए गए हैं। 40 विभागों के 1400 से अधिक खामियों को समाप्त किया। निवेश मित्र के जरिये 29 विभाग की 349 सेवाओं को आनलाइन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में यूपी में मेगा व उच्च श्रेणी में उद्योगों को आवेदन के 15 दिन में भूमि देने का प्रावधान लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि निवेश फ्रेंडली कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही परंपरागत उद्योग को पीएम के निर्देशन में आगे बढ़ाने के साथ ही ओडीओपी के जरिये 1.61 करोड़ लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाया गया है। ओडीओपी आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करती है। इसके जरिये 60 लाख परंपरागत उद्यमियों को जोड़ा गया है। जिससे सरकार ने पांच वर्षों में पांच लाख लोगों को नौकरी उपलब्ध करवाई है। आज यूपी में बेराजगारी दर 18 से 2.9 रह गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रमुख रुप से उत्पादन, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काम कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पीएम लोकार्पण कर चुके हैं। बुंदेलखंड आजादी के बाद से जल के लिए तरसता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल व बुलंदेलखंड के साथ ही वर्तमान में यूपी पांच एक्सप्रेसवे के साथ काम कर रहा है। तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चल रहे हैं। नोएडा, अयोध्या के संचालन होने पर कुछ वर्षों में प्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य होगा, जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग का काम संचालित है। डिफेंस कारोडीर में छह नोड विकसित किए जाए रहे हैं। लखनऊ नोड में ब्रोह्मोस, झांसी में भारत डायनिमिक्स, मेरठ से दिल्ली तक आरआरटीएस का काम तेजी से प्रगति पर है। पीएम गतिशक्ति के जरिये संसाधन विकास को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार निवेशकर्ताओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीएम उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए खुद उपस्थित हुए हैं।