Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गरीबों की जमीन कब्जा करने वालों पर करे कार्यवाही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी ने अवैध  जमीनों पर कब्जों के शिकायतों को लेकर बहुत गंभीर दिख रहे है,उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, कि किसी भी गरीब की जमीन पर कोई गुंडा और माफिया अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। दो दिनों के लिए गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद ये निर्देश दिया कि जनता को शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

हिन्दू सेवाश्रम में पहुंचे करीब दो सौ से ज्यादा फरियादियों से मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात की। अधिकतर लोगों की समस्या भूमि विवाद और अवैध कब्जे की होने की थी। जंगल कौड़िया ब्लाक के कुसहरा निवासी पवन सिंह ने कहा कि उनकी जमीन पर दूसरे लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने साथ चल रहे अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ ऐसी ही समस्या खोराबार क्षेत्र के रायगंज निवासी भागवत यादव का भी था । उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी से मनबढों द्वारा खुद की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। इसके अलावा पीएम आवास, छात्रवृत्ति न मिलने से जुड़ी  समस्याएं भी मुख्यमंत्री के सामने लोगों ने रखी। सीएम सभी की समस्या सुनते हुए प्रार्थना पत्र अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र के हिसाब से सौंपते रहे और कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे।