Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और न्यूज चैनल के दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गोस्वामी ने 29 अप्रैल के अपने कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने बांद्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के इकट्ठा होने को अल्पसंख्यक समुदाय का षडयंत्र होने की तरफ इशारा किया था। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक स्थल के दृश्य दिखाये गये और उस समय गोस्वामी इस बात पर आश्चर्य जता रहे थे कि इसके सामने इतनी भीड़ क्यों एकत्रित हुई ?

प्रवासी श्रमिक 14 अप्रैल की दोपहर को धार्मिक स्थल के पास एकत्रित होना शुरू हो गये थे क्योंकि वे वहां से अपने-अपने घरों को लौटना चाहते थे। स्थानीय पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वे अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हो रहे थे।

गोस्वामी ने अपने कार्यक्रम में इस बात पर बहस की थी कि प्रवासी कामगार उस स्थल के पास क्यों एकत्रित हुये जबकि उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि बांद्रा पश्चिम रेलवे स्टेशन के नजदीक है। शनिवार को एक एनजीओ के एक सचिव ने पिधोनी थाना में गोस्वामी के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की है।