Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह से करें कैरी, सिंपल लुक भी दिखेगा स्टाइलिश

[ad_1]

Statement Jewellery: आपके सिंपल लुक को स्टाइलिश (Stylish) बनाने में ज्वेलरी काफी अच्छा रोल निभाती है. लेकिन हर बार आउटफिट के साथ एक ही तरह की मैचिंग एसेसरीज पहनना आपके लुक को बोरिंग (Boring) बना सकता है. ऐसे में अगर आप स्टेटमेंट ज्वेलरी (Statement Jewelery) की मदद लेती हैं तो ये आपके सिंपल लुक को स्टाइलिश और यूनिक बना सकती है. इसकी खास बात ये भी है कि ये लाइटवेट होती है और ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में आसानी के साथ कैरी की जा सकती है. लेकिन इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि इसको सही तरीके से कैरी किया जाये. तो आइये आज हम आपको स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करने के कुछ तरीके बताते हैं.

 ये भी पढ़ें: लौट रहा पुराने टाइप की ज्वेलरी का फैशन, दे रहा बंजारन लुक

स्टेटमेंट नेकलेस

स्टेटमेंट नेकलेस को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको ओकेजन का ख्याल रखना होगा. आप हाई नेक टॉप्स के साथ कलरफुल स्टेटमेंट नेकलेस पहन सकती हैं. लेकिन अगर आप केजुअल्स या आउटिंग के दौरान वी नेक टॉप या शर्ट पहन रही हैं. तो उसके साथ लेयर्ड स्टेटमेंट नेकलेस कैरी कर सकती हैं. यह आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखाने में आपकी मदद करेंगे. अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप या ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो स्टेटमेंट चोकर आपके लुक को बढ़ाने का काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Eid-Ul-Fitr 2021: पुरानी ज्वेलरी को नए जैसा चमकाकर ऐसे बढ़ाएं ईद की रौनक

स्टेटमेंट ईयररिंग्स

स्टेटमेंट ईयररिंग्स भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं.  लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि इनके साथ आप नेकलेस कैरी न करें. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि मल्टीकलर ईयररिंग्स आपके लुक को ज्यादा ब्राइट बनाते हैं. इसलिए आप इनको ओकेजन के अनुसार सेलेक्ट करके कैरी करें. साथ ही आप कलर्स, लेंथ और डिजाइन का एक्सपेरिमेंट भी करें. जैसे आप पार्टी में एथनिक वियर के साथ हैवी चांदबाली कैरी कर सकती हैं. तो वहीं ऑफिस में लॉन्ग डैंगलिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनना आपको ऑसम लुक देगा.

स्टेटमेंट रिंग्स

स्टेटमेंट रिंग  आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद करती हैं. लेकिन स्टेटमेंट रिंग्स पहनते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि इसको पहनने के बाद किसी और उंगली में रिंग न पहने. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि एक हाथ में दो स्टेटमेंट रिंग न पहनें. आप ऐसी रिंग का चुनाव करें जो बड़ी और बोल्ड हो जिससे आपकी बाकी उंगलियां भी कवर हो सकें. इसमें भी आप डिफरेंट डिजाइन और कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link