Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कार्यालय में आयोजित नशा मुक्ति जागरुकता कैंप में वक्ताओं का आह्वान

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कार्यालय में नशा मुक्ति जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया,
जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित  सरपंच, पंच, आशा वर्कर्स, नंबरदार, पूर्व सैनिक व सामाजिक
कार्यकर्ता व ग्राम स्तर पर गठित कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।
कैंप में मनोचिकित्सक डा. पंकज शर्मा ने कहा कि शुरुआत में कहीं शौक के लिए या कई बार एक-दूसरे की देखा
देखी युवा नशा करना शुरू कर देते हैं। शुरुआत में तो उन्हें यह सब अच्छा लगता हैं, लेकिन बाद में बदहाली और
मौत की वजह भी बन जाता है। नशे से शरीर पूरी तरह से खोखला हो जाता है तथा इससे उसकी व परिवार की
सामाजिक प्रतिष्ठा भी दांव पर लग जाती है। युवाओं को इसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
पुलिस व प्रशासन केवल जागरुक तो कर सकते हैं, मगर नशे से दूर रहने के लिए खुद की समझ काम करेगी। गांव
में सभी लोग जागरूक बने तथा नशे के खिलाफ मुहिम चलाएं। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व उसकी


मनोस्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नशे के आदी व्यक्ति से किस प्रकार का व्यवहार करें ताकि नशे
की प्रवृति छोड़ सके।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद युद्धवीर सिंह ने बताया कि परिवार में जो होता है, बच्चे उसे देख
कर सीखते हैं। माता-पिता अपने बच्चों पर खास ध्यान दें व उन पर नजर रखें। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति स्वयं भी

नशे आदि से दूर रहे तथा बच्चों को भी नशे से बचे रहने के लिए प्रेरित करेें। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर कमेटियां
बनी हुई हैं व गांवों नई ग्राम पंचायतों का गठन हो चुका है। अत: इस नशे के खिलाफ मुहिम में सभी लोग मिलकर
कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी।
तहसीलदार विवेक गोयल ने भी नशे के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम के बारे में जानकारी दी।
पोहड़कां गांव से आशा वर्कर दर्शना कुमारी ने अपने ओजस्वी विचारों से कैंप में मौजूद सभी लोगों का आह्वान कि
अगर गांवों में सभी लोग मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़े हो जाएंगे तो नशे की प्रवृति से बच्चों व युवाओं को
बचाना आसान होगा और इससे अनेक युवाओं का जीवन बचाया जा सकेगा और परिवार के लोगों को अपने बच्चों
को युवा अवस्था में खोना नहीं पड़ेगा। पुलिस विभाग से एसआई ने कानूनी पहलुओं केे बारे में सभी को जानकारी
दी। इस अवसर पर गांव मिर्जापुर से ग्रामीण गुरमेल सिंह ने भी अपने विचार रखे।