बालों को टूटने से बचाने के लिए बालों की चोटी बांधना बेहद जरुरी होता है जिसमें किसी प्रकार की धातु का इस्तेमाल न किया गया हो अपने बालों को बांधने के लिए स्कार्फ का उपयोग करना बालों के लिए काफी लाभदायी होता है।

अगर आप बालों को बांधने के लिए किसी रबर या कल्चर का इस्तेमाल कर रहे है तो उससे अपने बालों को ज्यादा टाइट ना बांधे बेहतर होगा की आप अपने बालों को थोड़ा ढीला जरुर रखें।

Old Post Image

जब आपके बाल गीले हों तो उन्हें बांधने से बचें गीले बालों में इलास्टिक बैंड लगाने से आपके बाल बेहद जल्दी टूटने लगते है। इलास्टिक से अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ा हेयर सीरम लगाना आपके बालों के ठीक होगा और आप पोनीटेल भी अपने बालों पर बनवा सकते है।

आप अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर होगा की आप बालों खुला को खुला जिससे बाल टूटें या झड़े नही इन खास बातों का ख्याल रखकर आप अपने बालों को सुरक्षित रख सकते है।