Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मांगों पर सहमति लागू ना करके सरकार कर रही है वादाखिलाफी: सांझा मोर्चा

सिरसा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की ओर से बस स्टेंड में 1 से 3 जून तक कर्मचारियों व आमजन से जुड़ी समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदलाल खोथ, डबवाली सब डिपो के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रामकुमार चुरनियां व राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि 1 जून से 3 जून तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य रोडवेज के बेड़े में 10000 बसें शामिल करवाना है, ताकि आम जन की समस्या समाप्त की जा सके। उन्होंने बताया कि बढ़ती आबादी अनुसार जनता को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा देने के लिए हरियाणा रोडवेज में 10000 नई बसें शामिल करने व बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार देने की मांग को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ मोर्चा के आह्वान पर आज से प्रदेश के सभी बस डिपो पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।

हस्ताक्षर अभियान 3 जून तक चलेगा। सिरसा व डबवाली सब डिपो बस अड्डे पर हस्ताक्षर के लिए यात्रियों, आम जन व छात्र-छात्राओं का हुजूम उमड़ा और हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी हरियाणा सरकार से आह्वान कर रहे हैं कि रोडवेज के बेड़े में 14000 हजार बस आए, ताकि 84000 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। अन्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएं। निजीकरण बन्द करे, कौशल रोजगार निगम बंद हो। हस्ताक्षर अभियान में कर्मचारी रणवीर सिंह, अरविंद सिंह, कृष्ण कुमार, रमेश सिंह, दीपक कुमार,्र प्रवीण कुमार, श्यामलाल सहित अन्य उपस्थित थे।