Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रामपुर में बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर, सड़क पर बिछ गईं पांच लाशें

 

रामपुर। शाहबाद ढाकिया रोड पर बुधवार को बस और बोलेरो की टक्कर हो गयी। हादसे में बोलरो सवार राणा शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिउ भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, रोजाना की तरह राणा शुगर मिल के कर्मचारियों को लेकर बोलेरो ढकिया की ओर से मिल जा रही थी। बन्दार गांव के पास सामने से आयी तेज रफ्तार बस से बोलेरो टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही उसमें सवार शुगर मिल के सहायक केन मैनेजर मुकेश, सुपरवाइजर हरबीर, शिवचरन, अमित योदवीर और बोलेरो चालक डिग्गू की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अमित, इमरान, अंकुश और वीरेश गंभीर रुप घायल हो गये। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि बस में सवार सभी बाराती थे। प्रथमदृष्टया बस के चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा होना बताया जा रहा है।

रामपुर। शाहबाद ढाकिया रोड पर बुधवार को बस और बोलेरो की टक्कर हो गयी। हादसे में बोलरो सवार राणा शुगर मिल के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिउ भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, रोजाना की तरह राणा शुगर मिल के कर्मचारियों को लेकर बोलेरो ढकिया की ओर से मिल जा रही थी। बन्दार गांव के पास सामने से आयी तेज रफ्तार बस से बोलेरो टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही उसमें सवार शुगर मिल के सहायक केन मैनेजर मुकेश, सुपरवाइजर हरबीर, शिवचरन, अमित योदवीर और बोलेरो चालक डिग्गू की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अमित, इमरान, अंकुश और वीरेश गंभीर रुप घायल हो गये। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि बस में सवार सभी बाराती थे। प्रथमदृष्टया बस के चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा होना बताया जा रहा है।