Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BSNL यूजर्स के लिए खास ऑफर, 240 दिनों से अधिक वैलिडिटी के साथ मार्केट में …

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने एक खास ऑफर पेश किया है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत यूजर्स को 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बढ़ी हुई वैधता मिलेगी। परन्तु उपभोक्ता इस ऑफर का फायदा सिर्फ 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक के बीच में ही उठा सकते हैं।

फिलहाल , इस प्लान में उपभोक्ताओं को पहले की तरह कॉलिंग की सुविधा मिलती रह सकती है । कंपनी ने इससे पहले कई सारे खास ऑफर्स बाजार में उतारे थे, जिनसे उपभोक्ता को बहुत फायदा हुआ था। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में…

बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान 

इस प्लान में उभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। लेकिन इस पैक में उपभोक्ता को डाटा और एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा कंपनी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन सिर्फ दो महीने के लिए दे सकती है । वहीं, नए ऑफर के तहत जो उपभोक्ता 15 फरवरी से 31 मार्च के बीच इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें 270 दिनों की वैधता मिलेगी। हालांकि, इस प्लान की असल समय सीमा 240 दिनों की है।

बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाला प्लान 

उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट देगी। इसके अलावा उपभोक्ता को बीएसएनएल टीवी और ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैधता 60 दिनों की है।

बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान

उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट देगी। इसके अलावा उपभोक्ता को बीएसएनएल टीवी और ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैधता 365 दिनों की है।

BSNL का 108 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 

बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।