Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्रेकिंग न्यूज़ : लखीमपुर खीरी मामला : सिद्धार्थ नाथ सिंह का विपक्ष पर हमला, कही ये बड़ी बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया थाना क्षेत्र में रविवार को हुई घटना के बाद सियासत तेज हो गई है। इस घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं और पीड़ित परिवारों से मिलने की जद्दोजहद कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।  यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार संवेदनशील सरकार है यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद मारे गए लोगों के परिजनों के पास तुरंत अधिकारियों को भेजा । तथा हर प्रकार की संभव मदद की गई। यूपी सरकार चाहे राजा हो या रंक जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की करेगी।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना से ट्विटर और सोशल मीडिया पर आने वाले लोगों को मौका मिल गया। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष की रवैया हमेशा से नकारात्मक रही है।
सिंह ने कहा कि जब मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया तो एक परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्वीकार कर लिया जबकि एक परिवार के कहने पर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।


सिद्धार्थ नाथ सिंह कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सिखों पर किया गया अत्याचार को भूलना नहीं चाहिए। इसी सिलसिले में सिद्धार्थ नाथ सिंह राहुल तथा प्रियंका पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान तथा पंजाब के किसानों के साथ क्या-क्या हुआ , उसे भूल जाती है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार एक पहलू पर नजर बनाए हुए हैं तथा मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लखीमपुर खीरी की स्थिति नियंत्रण में आ जाने के बाद नेताओं को वहां जाने दिया जाएगा।