Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी देता है सिरफिरा आशिक

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी।

  • सिरफिरे आशिकों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी कोई सिरफिरा किसी छात्रा पर तेजाब डाल देता है। तो कभी जान से मारने की धमकी देता है।
  • एक ऐसा ही मामला लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में भी प्रकाश में आया। जहां एक सिरफिरे ने एक छात्रा व उसके परिवार का जीना दुश्वार कर रखा है। जिसे लेकर छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली की रोडवेज चौकी में सिरफिरे के खिलाफ तहरीर दी। यह जानकारी रविवार की सुबह चौकी प्रभारी ने मीडिया को दी है।
  • जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र की रोडवेज चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा व उसका परिवार इन दिनों भय के माहौल में जी रहा है। पिता सुबह नौकरी पर चले जाते हैं। उसके बाद एक सिरफिरा आशिक घर के आस-पास मंडराने लगता है।
  • पिता ने इस सिरफिरे आशिक के खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, कि प्रेम शुक्ला नाम का यह युवक उसकी नाबालिक बेटी के वाट्स ऐप  नंबर पर जहां उसे जगह जगह पर बुलाकर मिलने का प्रस्ताव भेजता है। तो वहीं ऐसा न करने पर उसके ऊपर तेजाब डालकर उसका चेहरा खराब करने की धमकी भी देता है।
  • इतना ही नहीं सिरफिरे आशिक की हिम्मत सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी है। वह छात्रा के भाई के वाट्स ऐप नंबर पर भी धमकी भरे संदेश भेज रहा है। छात्रा जब घर से निकलती है तो उसके आगे पीछे सिरफिरा आशिक व उसके दोस्त चक्कर मारते हैं। भद्दे भद्दे कमेंट पास करते हैं। इन सब से आजिज आकर छात्रा ने जब अपने पिता से सारी बात बताई, तो पिता ने देर ना करते हुए पुलिस तक पहुंचने में ही भलाई समझी। शनिवार की शाम छात्रा के पिता ने रोडवेज चौकी प्रभारी को तहरीर देकर प्रेम शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
  • आपको यह भी बता दें ऐसे ही एक सिरफिरे आशिक द्वारा 6 माह पहले एक युवती का सरे राह हाथ काट दिया गया था। लगातार सिरफिरे आशिकों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिनसे छात्राएं व युक्तियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। ऐसे में सिरफिरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार भी एक्शन में है।
  • सरकार के निर्देश पर एंटी रोमियो अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इस अभियान में भी पलीता लगता नजर आ रहा है। ऐसे क्या कारण है कि इतना बड़े एंटी रोमियो अभियान के चलने के बाद भी शहर की एक छात्रा एक सिरफिरे आशिक से परेशान है।
  • मामले पर जानकारी देते हुए रोडवेज चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगें। उन्होंने कहा कि सिरफिरों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो टीम भी सड़कों पर रहती है।