Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BSF में निकली 1700 से भी ज्यादा पदों की भर्तियाँ, ऐसे करें आवेदन…

बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा पुरुष और महिलाओं के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है.

इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

BSF कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास की हो. साथ जिस पद के लिए वह आवेदन करने वाले हैं उसमें 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. जबकि ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…

भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जा सकती है. यह उम्र अगस्त 2019 के आधार पर तय की जाएगी.

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…

उम्मीदवारो का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

पदों की पूरी जानकारी

कांस्टेबल (GD) – 1763 पद

पुरुषों के लिए पद

CT (कॉबलर) – 32 पद CT (टेलर) – 36 पद CT (कारपेंटर) – 13 पद CT (Cook) – 561 पद CT (W/C) – 330 पद CT (W/M) – 253 पद CT (बार्बर) – 146 पद CT (स्वीपर) – 389 पद CT (वेटर) – 9 पद CT (पेंटर) – 1 पद CT (ड्राफ्टमैन) – 1 पद

महिलाओं के लिए पद

CT (टेलर)

2 पद

सैलरी…

चुने गए उम्मीदवारों को सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये दी जाएगी.

बीएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवश्यक शारीरिक मानक

पुरुष हाइट (ST)

162.5 सेमी हाइट (Others) – 167.5 सेमी छाती का साइज (ST) – 76-81 सेमी छाती का साइज (Others) – 78-83 सेमी महिलाओं के लिए हाइट (ST) – 150 सेमी हाइट (Others) – 157 सेमी

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…

अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेट्स जमा कर उम्मीदवार भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेज सकते हैं. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है.