Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला में 324 लोगों को दी जा चुकी है बूस्टर डोज, बूस्टर डोज देने का कार्य जारी

सिरसा,(सतीश  बांसल

उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन और कोविड अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है। जिला में मंगलवार तक 324 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है जिनमें 229 बुजुर्ग, 92 हेल्थ केयर वर्कर तीन फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 जनवरी से कोविड-19 की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज कोविन में दर्ज दूसरी खुराक की तिथि से 9 माह पूर्ण होने पर लगेगी। लाभार्थी को पूर्व में जिस कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण किया गया है। वहीं वैक्सीन बूस्टर यानी प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाई जाएगी। डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र भी स्वत ही अपडेट हो जाएगा। बूस्टर डोज के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं होगी, इसके लिए या तो सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपनी आईडी दिखाकर वैक्सीन ले सकते हैं या फिर कोविन एप पर जाकर तीसरी डोज के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज में आपको वही वैक्सीन दी जाएगी जो दो डोज आपको पहले दी गई हैं।