Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉडी टैनिंग को दूर करना है तो खीरे और शक्‍कर से बनाइये ‘बॉडी स्क्रब’…

अगर आप बहुत ज्‍img_20161206092303यादा धूप में निकली हैं और आपकी स्किन में टैनिंग हो गई है तो, हम आपके लिए ले कर आए हैं एक बड़ा ही आसान घरेलू नुस्‍खा। यह नुस्‍खा शरीर के कालेपन को दूर कर के स्‍किन को गोरा बनाता है। इसे बनाने के लिये आपको खीरे के रस और शक्‍कर की आवश्‍यकता पड़ेगी। 

आप इस मिश्रण को आप ज्यादा बनाकर फ्रिज में रख कर कई दिनों तक यूज कर सकती हैं। खीरे के रस में हल्‍का ब्‍लीचिंग एजेंट होता है जो कि शरीर से टैनिंग को मिटाने में मदद करता है। इसके साथ अगर आप ऑलिव ऑइल मिलाएंगी तो यह आपकी स्‍किन को नमी पहुंचाएगा और ड्रायनेस से बचाएगा। आइये जानते हैं शरीर के कालेपन को दूर करने के लिये कैसे बनाएं खीरे और शक्‍कर का बॉडी स्‍क्रब। 

सामग्री- 
खीरे का जूस 
एलो वेरा 
जैल पावडर वाली शक्‍कर 
जैतून का तेल 
 बनानेकी विधि – 
खीरे को घिस कर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें एलो वेरा जैल, शक्‍कर और दो बूंद ऑलिव ऑइल की मिलाएं। आपका टैन रिमूवल स्‍क्रब तैयार है, इसे आप अब यूज कर सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.