Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समस्याओं को लेकर रेलवे प्रशासन से बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने की मीटिंग

सिरसा किसान एक्सप्रेक्स ट्रेन पर उसका सही नाम और डिसप्ले बोर्ड पर सिरसा, हिसार, बठिण्डा आदि रेलवे स्टेशनों के नाम न होने के कारण हो रही परेशानी को लेकर भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने विगत दिनों सिरसा रेलवे स्टेशन मास्टर से मुलाकात की थी। रेलवे अधीक्षक को  ज्ञापन देकर महाप्रबन्धक, उतर पश्चिम रेलवे जोन जयपुर तथा मण्डल रेल प्रबन्धक बीकानेर डिविजन को भी अवगत करवाया गया था।

शुक्रवार को एक बार फिर लखविंद्र सिंह औलख ने सिरसा रेलवे के स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सहित एसएचओ सुरेन्द्र कुमार जीआरपी, उषा निरंकारी एचएसओ आरपीएफ से मीटिंग की। इस मीटिंग में रेलवे प्रशासन ने इस विषय पर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समाधान के लिए एक सप्ताह का समय मांगा और अपनी तरफ  से हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि प्रधान लखविंद्र सिंह ने रेलवे मंत्रालय भारत सरकार और चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को भी मेल के माध्यम से इस बाबत अवगत करा दिया है, जिसके लिए उन्होंने रेलवे विभाग को 12 जनवरी तक का समय देते हुए चेताया है कि अगर समय रहते रेलवे ने किसान एक्सप्रेक्स गाड़ी पर उसका नाम और डिसप्ले बोर्ड सही न किए तो यह काम उनकी जत्थेबंदी को करना पड़ेगा।