Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा के नरेश ने विपक्ष की तुलना जानवरों से की, मच गया हड़कंप

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा से नाता तोड़ भाजपा का दामन थामने वाले राज्यसभा के पूर्व सदस्य नरेश अग्रवाल ने विपक्ष की तुलना जानवरों से की है. भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहनगर हरदोई आए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने स्वागत सभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर शब्दबाण चलाया.

विपक्ष की तुलना जानवरों से

नुमाइश मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी की बाढ़ है तो बाकी सब एक घाट पर हैं. बाढ़ में शेर, बकरी एक ही घाट पर पानी पीते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंदर को उस्तरा दे दोगे तो क्या हालत होंगे? ऐसे ही विपक्ष ने दे दिया है जिससे देश के टुकड़े हो जाएंगे.

राहुल पर बिफरे बीजेपी केे नरेश

जनसभा को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि ‘‘मैं राहुल जी को इस मारे कुछ नहीं कहता क्योंकि राजीव जी हमारे नेता थे, राहुल उनके बेटे हैं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि विपक्ष अपरिपक्व नेतृत्व के हाथ में है. बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा. अगर हमने विपक्ष को उस्तरा पकड़ा दिया तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा.’’

अग्रवाल ने कहा ‘‘मुझे याद है कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. मैं कांग्रेस में था. लोग आलोचना किया करते थे कि इंदिरा जी कुछ नहीं करतीं, लेकिन जब चुनाव आता था तो वोट इंदिरा गांधी को ही मिलते थे. क्या मोदी जी के विपक्ष में कोई व्यक्ति है जो सरकार चला सकता है? बता दीजिये क्या राहुल गांधी चलाएंगे.’’

अखिलेश पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मैं वो व्यक्ति हूँ जिसने अखिलेश को सपा का अध्यक्ष बनाया. पार्टी को मजबूत किया लेकिन अखिलेश ने मेरा अपमान किया. अगर इतनी ही शान है तो बहन जी के पैर क्यों छू लिये? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक झटके में सबकुछ भूल गए. वो एक फिल्मी कलाकार (राज्यसभा सदस्य जया बच्चन) पर इतना खुश हो गए कि 40 साल का इतिहास बनाये एक व्यक्ति को भूल गए.