Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोटा में बच्चों की मौत पर भाजपा ने मायावती से पूछा-खुद क्यों नहीं गईं राजस्थान

 

लखनऊ। राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौतों पर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को घेरा और सीएम अशोक गहलोत को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की लेकिन पलटवार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती हमेशा गरीबों की मसीहा बनती हैं लेकिन राजनीति सिर्फ एसी में ही बैठकर करती हैं। वे प्रियंका और सोनिया गांधी को तो वहां जाने और सीएम को बर्खास्त करने की बात कर रही हैं लेकिन न खुद वहां गईं और न ही अपना डेलिगेट्स भी वहां भेजा। आज जनता बसपा और कांग्रेस दोनों के ढोंग से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बसपा की यह टीस दरअसल कोटा में बच्चों की मौत पर नहीं है बल्कि राजस्थान में बसपा के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी बसपा विधायकों को कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी में शामिल कर लिए जाने की वजह से है। यही कारण है कि वे बार-बार कांग्रेस को घेर रही हैं जबकि कांग्रेस और बसपा दोनों ही एसी में बैठकर राजनीति करने वाली पार्टियां हैं। बसपा प्रमुख का तो हमेशा से रिकार्ड रहा है कि उन्होंने कभी भी कहीं घटना स्थल पर जाने की कोशिश नहीं की। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बसपा प्रमुख और कांग्रेस को हमदर्दी भाजपा से सीखनी चाहिए। राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने निरीक्षण करने के लिए अपना डेलीगेट्स भेजा। वहां की स्थिति के बारे में पल-पल की खबर रख रही है। अपनी तरफ से जो भी संभव है, वहां कार्यकर्ता भी कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता का यह बयान मायावती द्वारा शुक्रवार को आए ट्वीट “ ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहां और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।” के बाद आया है।