Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कराने जा रहें हैं बिकिनी वैक्सिं, तो भूल का भी न करें ये गलतियाँ…

वैक्सिंग करवाने से स्किन में कई तरह के दाने और समस्या हो सकती है स्पेशल अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ये समस्याए बढ़ सकती है ऐसे में अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्सिंग करवाने जा रही है तो कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जिससे समस्या न बढे इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे, तो देर किस बात की है आइये जानते है इन उपायों के बारे में। …..

रेजर के इस्तेमाल से बचें

अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाती हैं, तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें. इस से आप को वैक्सिंग कराते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

ढीले कपड़े पहनें

वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.

ठन्डे बर्फ का इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.

साबुन का न करें इस्तेमाल

बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद उस जगह साबुन का इस्तेमाल न करें.

स्विमिंग से बचें

बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.