Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जनसंपर्क मंत्री का बड़ा बयान, प्रदेश में पांच साल चलेगी कांग्रेस सरकार

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का संकट टालने के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं। बुधवार को कांग्रेस ने सीएम हाउस से करीब 80 विधायकों को बस में सवार करके जयपुर के लिए रवाना किया है।

सीएम हाउस से बाहर निकले प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार मध्य प्रदेश में 5 साल चलेगी। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को जयपुर भेजा गया है और मंत्रिमंडल से भी सदस्य जयपुर रवाना हो रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी की सबसे बड़ी खबर यह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रभात झा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कोरोना वायरस पर बोलते हुए जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस जयपुर में नहीं बेंगलुरु में है।