Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा : देश में एक ही IMEI नंबर से चल रहे हैं 13000 मोबाइल फोन

उत्तर प्रदेश पुलिस की मेरठ में साइबर सेल का कहना है कि देश में एक ही IMEI से 13,000 मोबाइल फोन चलाये जा रहे हैं. पुलिस ने इसे सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मामला बताया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मेरठ के एसपी (सिटी) अखिलेश एन. सिंह ने मीडिया को बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल फोन खरीदा था. फोन में खराबी आने के बाद पुलिस कर्मी ने इसे सर्विस सेंटर में सही करने के लिए दिया लेकिन उसकी समस्या ठीक नहीं हुई. इसके बाद फोन को साइबर प्रकोष्ठ मेरठ को दिया गया था.

जांच में पाया गया कि जिस आईएमईआई का नंबर मोबाइल शो कर रहा है, उसी आईएमईआई नम्बर से 13 हजार से अधिक मोबाइल चल रहे हैं. मेरठ पुलिस ने मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो (VIVO) और उसके सर्विस सेंटर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.

मेरठ के एसपी (शहर) अखिलेश एन सिंह ने कहा कि एक पुलिसकर्मी ने अपना मोबाइल फोन साइबर क्राइम सेल में कर्मचारियों को जांच के लिए दिया, क्योंकि नया फोन ठीक से काम नहीं कर रहा था.

उन्होंने कहा कि मामला एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है. सिंह ने कहा “प्रथम दृष्टिया यह मोबाइल फोन कंपनी की ओर से लापरवाही प्रतीत होती है और अपराधी इसका फायदा उठा सकते हैं.

” उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले को देखने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है. IMEI 15 अंकों का होता है, यह हर मोबाइल के लिए अलग-अलग है.