Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाइडन ने क्‍वाड श‍िखर बैठक में पीएम मोदी के सामने रूस पर तीखा हमला किया

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने क्‍वाड श‍िखर बैठक में पीएम मोदी के सामने रूस पर तीखा हमला किया और कहा कि पुतिन यूक्रेन की संस्‍कृति को ही तबाह करना चाहते हैं। बाइडन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को ‘इतिहास का काला अध्‍याय’ करार दिया और इसकी जमकर निंदा की। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन को आगे भी जरूरी मदद जारी रहेगी। माना जा रहा है कि बाइडन ने चीन को घेरने के लिए बनाए गए क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में रूस का मुद्दा उठाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। भारत ने अभी तक रूसी हमले की निंदा नहीं है और अमेरिका इसको लेकर भारत पर कई बार दबाव बना चुका है।

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने वाइट हाउस के हवाले से दावा किया कि बाइडन पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान रूस का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। बाइडन ने क्‍वाड बैठक में पीएम मोदी, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम के सामने दिए अपने शुरुआती भाषण में कहा, ‘हम इतिहास के एक काले अध्‍याय से गुजर रहे हैं। रूस के यूक्रेन के खिलाफ क्रूर और बिना उकसावे के किए गए युद्ध से मानवीय संकट पैदा हो गया है। निर्दोष आम नागरिकों की सड़कों पर हत्‍या की गई और लाखों की तादाद में लोग विस्‍थापित हो गए हैं। यह केवल यूरोपीय संकट से बढ़कर है, यह एक वैश्विक मुद्दा है।’