Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भीमसेना चीफ सतपाल तंवर अपने बयान के बाद फंसे हुए FIR

यूपी के कानपुर में भीमसेना अध्यक्ष सतपाल तंवर की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं। सतपाल तंवर ने नुपुर शर्मा  की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही नुपुर शर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। भीमसेना चीफ सतपाल तंवर अपने इस बयान के बाद फंसते हुए नजर आ रहे हैं। कानपुर कोतवाली में सतपाल तंवर के खिलाफ 153 बी, 500, 66 की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सतपाल तंवर पर एफआईआर अधिवक्ता ने दर्ज कराई है। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र स्थित बाबूपुरवा में रहने वाले हर्ष कुमार कानपुर कचहरी में वकालत करते हैं। हर्ष कुमार ने बीते 10 जून को एसीजेएम-12 की कोर्ट में भीमसेना चीफ सतपाल तंवर के खिलाफ परिवाद भी दाखिल किया था। इसके बाद हर्ष कुमार ने बीते शक्रवार को कोतवाली में सतपाल तंवर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। हर्ष कुमार एडवोकेट का कहना है कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से आहत हूं।

महिलाओं का अपमान नहीं सहन कर सकता हूं। भीमसेना प्रमुख पर एफआईआर दर्ज कराने वाले हर्ष कुमार ने पुलिस को बताया है कि मैं अपने चैंबर में यू-ट्यूब में वीडियो देखा था, जिसमें भीमसेना प्रमुख नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारें में भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था।

सतपाल तंवर ने यही नहीं रुका उसने कहा कि नूपुर शर्मा को मेरी अदालत में पेश करो मैं उनको मुजरा करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि किसी महिला के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। हिंदुस्तान में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है। इस तरह के बयानों से महिलाओं की गोपनीयता और लज्जा भंग होती है। इस तरह की बातों से समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए गलत मैसेज जाता है। सतपाल तंवर खुद को अदालत मान बैठा है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए