Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाविप हरियाणा पश्चिम प्रांत ने करवाई प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत गायन प्रतियोगिता

सिरसा। ।(सतीश बंसल) भारत विकास परिषद सिरसा के आतिथ्य में भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम
प्रांत की ओर से प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से 20 टीमों ने
भाग लिया और सभी टीमों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी, जिसमें ओवरऑल शाह सतनाम गल्र्स स्कूल सिरसा की टीम
विजेता रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाविप के क्षेत्रिय वित्त सचिव अरुण जैन थे। दीप प्रज्वलन के उपरांत शाखा
सिरसा की मातृशक्ति द्वारा शाखा सचिव सविता बंसल के नेतृत्व में वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया। उसके बाद
मंच संचालन कैलाश शर्मा प्रांतीय महासचिव ने किया आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी व तारा बाबा कुटिया
के प्रधान सेवक गोविंद कांडा तथा विशिष्ट अतिथि जसवीर सिंह अध्यक्ष सरबत दा भला संस्था डा. मनदीप गर्ग
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, अमित नारंग मनोरोग विशेषज्ञ तथा क्षेत्रीय सचिव रमेश सिंगला थे। मुख्य अतिथि
गोबिंद कांडा ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।

उपाध्यक्ष संस्कार विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि विजेता टीम अब क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग
लेगी। परिषद प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष जिया लाल बंसल, प्रांतीय वित्त सचिव संजय गुप्ता, प्रांतीय संयोजक समूह
गान हरीश शर्मा, प्रांतीय संयोजक संस्कार अनूप कुमार, संगठन मंत्री सतपाल जग्गा,  हरिओम भारद्वाज, हरबंस
नारंग, प्रमोद मोहन गौतम, दीपक शर्मा, अर्चना शर्मा, कस्तूरी लाल छाबड़ा, रमेश गोयल एडवोकेट, राम सिंह
यादव, सुरेंद्र बंसल, सविता बंसल, देवेंद्र पाहुजा, राज गुप्ता, विश्व बंधु गुप्ता, सुशील गुप्ता, गोकुल चंद थेपड़ा,
एसपी ग्रोवर, सुरेश गोयल, रमेश जिंदगर, भगवानदास बंसल, डीपी सिंगला, नरेश नारंग, सुरेंद्र जोशी, भूपेंद्र यादव,
रितु बंसल, मीना गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया।