Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हांथो में मेहँदी लगाने के गजब फायदे, खूबसूरती के साथ सेहत में लगाती है 4 चांद

तीज त्योहार जैसे मौकों पर हर महिला हाथों पर खूबसूरत से खूबसूरत डिजाइन वाली मेहंदी हाथों पर लगाया करती है सावन महीने में जल्द ही तीज का त्योहार नजदीक है और तीज पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ होता है.

लेकिन शायद आपको पता हो की तीज त्योहार पर लगाई जाने वाली मेहंदी आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है।जी हां चौकिएगा नही सेहत के लिए मेहंदी किसी वरदान से कम नही है जो आपकी सेहत मे ये अनगित फायदें पहुंचाती है…

हांथ में मेहंदी लगाने के फायदे

  • सिरदर्द में भी लाभकारी होती है ज्‍यादा तनाव या तापमान बढ़ने से सिर में दर्द जैसी शिकायत होने लगती है ऐसे में ठंडक से भरी मेहंदी आपके सिर के लिए बेहद लाभकारी होती है सिर दर्द में राहत पाने के लिए आप मेहंदी को भिगोकर सिर पर लगाएं आपके सिर को काफी आराम मिलेगा और सिर दर्द जैसी दिक्कत भी दूर होगी।

  • साथ ही मेहंदी आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है अक्सर बारिश के मौसम में बाल जरुरत से ज्यादा से टूटने लगते है ऐसे में मेहंदी में आप दही, आंवला पाउडर, मेथी पाउडर का घोल तैयार कर लगाएं आपके बालों को बेहद लाजवाब फायदा होगा 1 से 2 घंटे बालों में मेहंदी रखने से आपके बाल चमकदार मुलायम शाइनी और सिल्की बनेगे।
  • अगर आपके घुटनों में या एड़ी में दर्द की शिकायत है तो इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आप मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीस लेंवे और इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके घुटनों पर लेप के रुप में लगाएं आपके पैरों को बेहद फायदा होगा।

  • खून साफ करने के लिए भी मेहंदी बेहद असरदार होती है इसके लिए साफ पानी में रातभर मेहंदी भिगोकर रखें और सुबह छानकर पिएँ आपको बेहद फायदा होगा।
  • अगर कही से जल गया है तो जलने की परेशानी मे आराम पाने के लिए आप मेहंदी लगाएं शरीर के किसी स्थान पर जल जाने पर मेहंदी की छाल या पत्ते लेकर इसका लेप तैयार करके इस्तेमाल करे आपको कुछ ही दिनों में अपनी स्किन पर फर्क आता दिखेगा। मेहंदी के लाभकारी फायदें आपकी सेहत में जबरदस्त फायदा देते है।