Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में 80 प्रतिशत लघु उद्योग बंद हो चुके हैं- बजरंग गर्ग

सिरसा

व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक सिरसा के निजी होटल में हरियाणा
प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस
बैठक में व्यापारियों की समस्या पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थिति
व्यापारी  प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने व्यापारी व आम जनता पर नए-नए
टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। सरकार ने लगभग 8.5
साल के अपने शासनकाल में व्यापारी को एक भी वस्तु पर टैक्स में छूट नहीं दी जब से देश आजाद हुआ है तब से
अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, खाद आदि वस्तुओं पर कभी टैक्स नहीं था उस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा
दिया और आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर था उस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा कर
जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार घोषणा करती है कि
व्यापार, उद्योग व प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार दिलाया जाएगा यह

ब्यान युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है और युवाओं को गुमराह करने वाला है। सरकार व्यापार व उद्योगों
को बढ़ावा देने की बजाएं व्यापारी व आम जनता पर नाजायज टैक्सों का बोझ लाद रही है ऐसे में हरियाणा में कैसे
व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में 80 प्रतिशत लघु उद्योग बंद हो
गए हैं। पहले गांव स्तर पर लघु उद्योगों के माध्यम से नमकीन, हैंडलूम, कूलर, बेकरी, पंखे,निवार, पींलग, साबुन,
तेल आदि सारा समान बनता था जिसके कारण गांवों में ही लाखों माता, बहनें व युवाओं को रोजगार मिलता था।
सरकार की गलत नीतियों से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार अगर बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है
तो बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, हरियाणा के हिस्से का एसजीएसटी माफ किया जाए और अधिकतम
6 प्रतिशत पर व्यापारी व उद्योगपतियों को बैंक ब्याज होना चाहिए और हर सरकारी विभागों में जो भ्रष्टाचार
बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होते उस पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रदेश
महासचिव व सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान आनंद बियानी, जिला उपप्रधान अंजनी
कनोडिया, सुरेश गोयल, होलसेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल, हलवाई यूनियन के प्रधान राज
कुमार चावला, रिटेल शू मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सोम सेठी, व्यापार मंडल युवा इकाई सिरसा प्रधान संदीप
मिढ़ा, डिस्पोजल डीलर एसोसिएशन प्रधान सुमित कुमार, अखिल भारतीय स्वर्ण कार संघ के जिला प्रधान हेमंत
सोनी, कीर्ति गर्ग, नरेश जिंदल, गौरव गुम्वर, नवजीत सिंह, संतलाल गुंबर, रमेश ग्रोवर, विनोद बंसल, सतपाल
सेठी, गौरव, बजरंग लाल, अश्वनी बंसल, अमित गोयल, जोनी गोयल आदि  व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में
मौजूद थे।