Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घर में बने शौचालय के प्रयोग के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

देव श्रीवास्तव/खमरिया खीरी।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत ईसानगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की सुबह नुक्कड़ नाटक व फिल्म के माध्यम लोगों को जागरूक किया गया। यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों व ग्रामीणो को घर मे बने शौचालय में शौच करने व गांव को स्वच्छ बनाने के बारे में समझाया गया।
  • ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महरिया के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, डीपीआरओ चंद्रिका प्रसाद, डीपीसी नंदकिशोर दीक्षित, सुपरवाइजर सुरेंद्र शुक्ला, टीमलीडर आशीष तिवारी नुक्कड़ नाटक वैन लेकर स्कूल पहुँचे।
  • जहां बच्चों को नुक्कड़ वैन से फ़िल्म दिखाकर घर मे बने शौचालय में ही शौच करने व साफ सफाई के बारे में बताया।वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुँची वैन में फ़िल्म देखकर साफ सफाई के तौर तरीकों को सीखा। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ अध्यापक, अध्यापिका व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।