Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुणे में आयोजित नैशनल डिजाइन सम्मिट में बतौर मुख्य वक्ता की शिरकत

सिरसा

पुणे में स्थित डा. डी वाई पाटिल विद्यापीठ में आयोजित नैशनल डिजाइन सम्मिट
में सिरसा से डारेक्टर एलडब्ल्यूआरएन स्टूडियो रिखिल नागपाल को बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया
गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के चांसलर डा. भाग्यश्री पाटिल ने की। इस दौरान निदेशक समिता जादव
भी मौजूद रहे। चांसलर डा. भाग्यश्री पाटिल ने कहा कि नागपाल जी एल डब्ल्यू आर एन स्टूडियो के संस्थापक,

डिजाइन फील्ड में बहुत ही अद्भुत फैकेल्टी है और इस क्षेत्र में इनका कोई सानी नहीं है। इस मौके पर मुख्य वक्ता
रिखिल नागपाल ने बताया कि वे इस क्षेत्र में काफी समय से कार्यरत हैं और सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी में डीन के
पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। इस क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बड़ रहा है, परंतु डिजाइन की
गुणवत्ता आप की प्रतिभा पर निर्भर करता है तथा यह हर जगह उपलब्ध है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि


एडवरटाइजमेंट इंडस्ट्री, फटवियर इंडस्ट्री, फैशन इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, हर इंडस्ट्री में आपके
प्रोडक्ट मार्केटिंग में, डेवलपमेंट में डिजाइन की आवश्यकता होती है। डिजाइन सिर्फ  फैशन या ग्राफिक्स तक
सीमित ना होकर पूरे यूनिवर्स में हर जगह फैला है। एक चश्मा भी आप जो पहनते हैं उसके डिजाइंस भी डिजाइन
इंडस्ट्री/डिजाइनर द्वारा ही बनाए जाते हैं। प्रोग्राम के अंत में निदेशक समिता जादव ने आए हुए सभी मेहमानों व
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पुणे में स्थित यह विद्यापीठ देशभर में एक
अपना विशेष स्थान रखती है। भविष्य में भी आने वाली नई-नई टैक्नोलॉजी अपने स्टूडेंट्स को मुहैया करवाती
रहेगी। इस समिट में सैयद अब्बास, डा. सुखवीर सिंह बैनीवाल एवं डा अंकित जैन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति
भी मौजूद थे।