Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विधानसभा उपचुनाव : यूपी में 11 सीटों पर 47.05 प्रतिशत मतदान, इस जनपद में पड़े सबसे कम वोट

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपंन हो गया। शाम छह बजे तक 47.05 फीसद मतदान हुआ। सूबे की गंगोह (सहारनुपर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा और लखनऊ कैंट में सबसे कम मतदान हुआ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शाम छह बजे तक सहारनपुर जिले की 07-गंगोह में 60.30 प्रतिशत, 37-रामपुर में 44.00 प्रतिशत, अलीगढ़ जिले की 77-इगलास (अ.जा.) में 36.20 प्रतिशत, 175-लखनऊ कैन्टोनमैन्ट में 28.53 प्रतिशत, कानपुर नगर की 212-गोविन्दनगर में 32.60 प्रतिशत, चित्रकूट जिले की 237-मानिकपुर में 52.10 प्रतिशत, 248-प्रतापगढ़ में 44.00 प्रतिशत, बाराबंकी जिले की 269-जैदपुर (अ.जा.) में 58.00 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर की 280-जलालपुर में 58.80 प्रतिशत, बहराइच की 282-बलहा (अ.जा.) में 52.00 प्रतिशत तथा मऊ जिले की 354-घोसी में 51.50 प्रतिशत मतदान हुआ।