Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी जितना मुझसे नफरत करेंगे, मैं उतना ही उन्हें झप्पी दूंगा- राहुल गांधी

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के शुजालपुर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में नफरत और गुस्सा है और हमारा काम उस नफरत को मिटाना है। उन्होंने कहा कि मोदी मेरे पिता और दादा को गाली देते हैं, मैं प्यार से गले लग जाता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘पीएम मोदी मुझ पर आक्रमण करते हैं। मेरे पिता, दादी और दादा के बारे में नफरत से बोलते हैं और मैं जाकर झप्पी देता हूं, प्यार से गले लग जाता हूं।’

…मैं उतना ही झप्पी उन्हें दूंगा- राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नफरत से नफरत नहीं मिटाया जा सकता। मैं भी जानता हूं कि नरेंद्र मोदी को नफरत से नहीं हरा सकता। वह जितना नफरत करेंगे मैं उतना ही झप्पी उन्हें दूंगा।’

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन 15 लाख की तरह यहां भी झूठ बोला। उन्होंने आगे कहा कि हमने पता लगाया कि पिछले 45 साल में बेरोजगारी का सबसे खराब स्तर है। हम वादा करते हैं कि हम जल्द से जल्द 22 लाख नौकरियां भरी जाएंगी।

न्याय योजना से होगा गरीबों को फायदा

राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का फायदा सिर्फ गरीबों को ही नहीं बल्कि हर तबके को होगा। हम सब महिलाओं के खाते में साल का 72 हजार रुपये और 5 साल का 3 लाख60 हजार रुपये जाएंगे।

राफेल के मामले में राहुल ने कहा, ‘मैं राफेल मामले में नरेंद्र मोदी से आंख मिलाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वो मुझ से आंख से आंख नहीं मिला पा रहे हैं। जब भी मैं उनको देखता तो वह कभी इधर, उधर देखते रहे।