Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी फिल्म ‘राम जन्मभूमि’

लखनऊ। राम जन्मभूमि का मामला कई सालों से कोर्ट में लंबित है और इस मामले पर अब तक कोई ठोस फैसला नहीं आ सका है। वहीं अब राम जन्मभूमि पर बनी फिल्म भी विवादों में घिर गई है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा बनाई गई है। जिस पर शुरुआत से ही विवाद मचा हुआ है और अब यह बढ़ता ही जा रहा है।

दरअसल इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाए जाने की मांग को लेकर दाकिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम रिजवी, डायरेक्टर सनोज मिश्रा, यू ट्यूब स्पेस मुंबई, गूगल इंडिया के साथ-साथ फ्यूचर कम्युनिकेशन इंडिया मुंबई और फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

बताते चलें कि ‘राम जन्मभूमि’ के नाम से बनने वाली यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है। वहीं अब इसकी रिलीज से पहले फिल्म से जुड़े लोगों को हाईकोर्ट का नोटिस मिल गया है। अदालत ने विपक्षी पार्टियों की ओर से जवाब दाखिल करने तक फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगा दी है। बताते चलें कि इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर प्रयागराज के हुसैन अख्तर की ओर से याचिका दायर की गई थी। जिसमें इस फिल्म के जरिए सौहार्द का माहौल बिगड़ने का हवाला दिया गया था।

इसके साथ ही यह भी दलील दी गई थी कि इस फिल्म के ट्रेलर से यह भी जाहिर होता है कि इस फिल्म में कई ऐसे संवाद हैं, जो भड़काऊ हैं और वह समाज में भेदभाव पैदा करने के साथ ही माहौल बिगाड़ सकते हैं। जिसके बाद अब कोर्ट ने भी अपनी कार्रवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर फिलहाल पाबंदी लगा