Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक सप्ताह में हों सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व सौंदर्य की दृष्टि से शहर की
सड़क व चौराहों पर मजबूत लाइट व्यवस्था बेहद जरुरी है। शहर में सभी स्ट्रीट लाइटें सुचारु रुप से काम करें और
कहीं पर भी कोई दिक्कत है, उसे तुरंत दूर किया जाए। शहर की सुंदरता बढाने व नागरिकों की सुविधा के लिए रात
को स्ट्रीट लाइटें जलती रहनी चाहिए। अगले एक सप्ताह में सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएं।
उपायुक्त ने सोमवार रात्रि को शहर को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सड़कों व चौराहों पर
जाकर वहां की लाइट व्यवस्था को जांचा। जहां कहीं पर भी लाइट की व्यवस्था में ढिलाई मिली, उन्होंने मौके पर ही
अधिकारियों को लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर परिषद के ईओ सहित संबंधित अधिकारी निरीक्षण
के दौरान उपायुक्त के साथ रहे।


उपायुक्त ने शहर में निरीक्षण की शुरुआत भूमणशाह चौक से प्रजापति चौक होते हुए सावित्री चौक तक स्ट्रीट
लाइटों को बारीकी से जांचा। इस तरह से उन्होंने हाउसिंग बोर्ड, हुडा रोड-मिनी बाईपास, हिसार रोड़, डबवाली रोड़ व

सुरखाब चौक सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सड़कों की लाइट व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से स्ट्रीट लाइटों को लगाने की प्रक्रिया व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस
दौरान जहां कहीं लाइटें खराब या सही हालत में नहीं पाई गई, वहां पर संबंधित अधिकारियों से इसके कारण जानते
हुए इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एक जगह अधिकारियों ने लाइटें चालू न होने का कारण ठेकेदार की कोताही
बताने पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस दें। उन्होंने कहा कि लाइट व्यवस्था को लेकर
किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी स्ट्रीट लाइट पोल
की मार्किंग की जाए। इसके साथ ही जो पोल टूट गया है या टेढा हो गया है, उसको बदला जाए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं। इसे लेकर वे नगर परिषद अधिकारियों के
साथ बैठक भी कर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को रात को शहर में औचक निरीक्षण करते हुए स्ट्रीट
लाइटों को बारीकी से जांचा। नगर परिषद अधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि अगले एक सप्ताह में
शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।