Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बेजुबान पशु-पक्षियोंं की सेवा व सुरक्षा के लिए आगे आएं आमजन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 04 अप्रैल।(सतीश बंसल )-.
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला वासियों से बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा व उनके जीवन की सुरक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

उपायुक्त ने कहा कि उन्हें जो भी अच्छा विचार किसी भी माध्यम से मिलता है तो वे उसे आमजन में प्रसारित करने का प्रयास करते हैं ताकि अच्छे परिणाम सामने आ सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ जंगल का क्षेत्र घट रहा है और बढ़ती इमारतों की वजह से कंक्रीट जंगल दिखाई देने लगा है। इस स्थिति में पशु-पक्षियों के लिए भी संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेरेस गार्डन के माध्यम से हम अपनी छत व वातावरण को हरा-भरा व सुगंधित बनाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत पर गमले लगाकर हरियाली को बढ़ाया जा सकता है। टेरेस गार्डन से जहां हरियाली बढ़ेगी, वहीं पक्षियों को भी गर्मियों के सीजन में एक सुखमय स्थान मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि बेजुबान पशु-पक्षियों की सहायता व सुरक्षा करना वर्षों पुरानी हमारी परंपरा रही है। पशुओं के लिए पुराने समय में जमीन पर टैंक बनाए जाते थे ताकि गर्मी के मौसम में पशु पानी पी सके। कुछ संस्थाएं पशु-पक्षियों के लिए खाने व पानी की व्यवस्था कर रही है, जो कि सराहनीय है