Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Air India ने घरेलू उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग, लेकिन सिर्फ ये यात्री कर सकेंगे सफर

देश में घरेलू उड़ानों का संचालन 18 मई से शुरू हो रहा है। इसके लिए एयर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। टिकट बुकिंग के लिए एयर इंडिया ने कुछ सीमाएं तय की हैं। सरकारी विमानन कंपनी ने साफ कहा है कि ये घरेलू उड़ानें विदेशों से आ रहे लोगों के लिए ही होंगी। सामान्य यात्रियों के लिए यह सर्विस नहीं है। टिकट की बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो गई है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप एयर इंडिया की वेबसाइट (http://airindia) पर जा सकते हैं अथवा 0124 2641407/02026231407/18602331407 इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि विदेश में फंसे यात्री भारत लौट रहे हैं। उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है कि वह अपने गृह राज्य कैसे पहुंचे, जिसको देखते हुए एयर इंडिया ने ये सेवा जारी की है।

बता दें, विदेश में फंसे भारतीयों को स्वेदश वापस लाने के लिए सरकार की और से वंदे भारत मिशन की शुरूआत की गई थी जिसका पहला चरण समाप्त हो गया है। 12 मई तक वंदे भारत मिशन के तहत 11 फ्लाइट्स से 2171 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इस मिशन के तहत अब तक बहरीन, दुबई, मस्कट, सिंगापुर, ढाका, दम्मन, मनीला आदि देशों से लोगों को वापस लाया गया है।

अभियान का दूसरा चरण 16 मई से शुरू किया जा रहा है। दूसरे चरण में करीब 30 हजार भारतीयों की वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई तक विशेष उड़ानों का संचालन किया जाएगा। अभियान के पहले चरण में एयर इंडिया ने 64 विमानों का संचालन किया इसके तहत करीब 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया।