Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर लेंगे हिस्सा

COVID 19 को लेकर देश विदेश में महामारी से बचने के लिए बैठक बुलाई जा रही है जिसमे कई अमेरिका और भारत सामिल होगा पीएम मोदी आज द्वितीय डिजिटल वैश्विक कोविड शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे, विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी, मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  के निमंत्रण पर हिस्सा लेंगे,इस सम्मेलन में कोविड महामारी (Covid-19) की चुनौतियों से निपटने की दिशा में उठाए जा रहे नये कदमों एवं मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा तैयार करने पर विचार-विमर्श होगा। मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इस शिखर बैठक के उद्घाटन सत्र में महामारी के तनाव की रोकथाम एवं तैयारियों को प्राथमिकता विषय पर संबोधन देंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 21 सितंबर 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित पहले ग्लोबल कोविड वर्चुअल समिट  में भी भाग लिया था। इसके अलावा अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, समूह 20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया तथा समूह7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी भी हिस्सा लेगा, शिखर बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे।

सरकार के अनुसार भारत ने सुरक्षित एवं किफायती टीके, दवा, जांच एवं उपचार की कम लागत वाली स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करके तथा जीनोम निगरानी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिये क्षमता निर्माण के जरिये इस महामारी से मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों में अहम भूमिका निभाई है,विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा को मजबूत बनाने एवं इसमें सुधर करने के मकसद से बहुस्तरीय मंचों पर सक्रियता के साथ काम किया। भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बात करें तो कल देश में 2,897 नए कोविड मामले सामने आए हैं जबकि 2,986 रिकवरी और संक्रमित लोगों में 54 मौतें दर्ज़ की गई, वहीं देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19,494 पहुंच गई हैं,अगर देश में कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह आंकड़ा 0.61% है।