Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हादसा:सवारियों से भरी बस मिक्सर मशीन से टकराई,20 से ज्यादा घायल

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर-खीरी।
ओयल क्षेत्र में शुुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ। सवारियों को ले जा रही रोडवेज की अनुबंधित का ड्राइवर इयरफोन लगाकर गाना सुनने में इतना मग्न था कि रोड किनारे खड़ी मिक्सर मशीन के ठहरे होने को भांप ही नहीं पाया। तेज रफ्तार बस सीधा मशीन से जा टकराई। टक्कर से जहां बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई |

वहीं बस में बैठे चार बच्चों समेत बीस यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से केबिन को तोड़कर किसी तरह से चालक को बस चालक को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल पहुंचे डीएम-एसपी ने घायलों का हाल  जाना और हादसे की जानकारी ली। डाक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। सीतापुर फोरलेन पर इन दिनों डिवाडर बनने का काम चल रहा है। इस काम में लगी एक मिक्सर मशीन गुलरीपुरवा मंदिर और मोहम्मदाबाद के बीच सड़क किनारे खड़ी थी।

सुबह करीब 11:30 बजे सीतापुर से तेज रफ्तार आ रही सीतापुर डिपो की अनुबधित बस अनियंत्रित होकर तेज धमाके के साथ खड़ी मिक्सर मशीन में घुस गई। बस की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। राहगीर और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और हादसे की सूचना देते हुए बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया। लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकला। इसी बीच एसपी रामलाल वर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केबिन में फंसे चालक सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव अपगांवा निवासी मोनू सिंह को किसी तरह से बाहर निकाला। हादसे में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डीएम शौलेंद्र कुमार सिंह और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनसे हादसे की जानकारी ली। डीएम-एसपी ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।