Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मौजगढ़ हैड के मुद्दे को लेेकर आप नेत्री पूनम गोदारा ने केजरीवाल, भगवन्त मान को सौंपा ज्ञापन

डबवाली 8 सितम्बर -( सतीश बंसल )   डबवाली हल्के के मौजगढ़ हेड के मुद्दे को लेकर 22 अगस्त से चल रहे
धरने पर आम आदमी पार्टी की तरफ़ से पूनम गोदारा तेजाखेड़ा द्वारा किसानों के मामले को दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद डॉ० सुशील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ
नेता डॉ० अशोक तंवर व आम आदमी पार्टी के अन्य गणमान्य पदाधिकारियों के समक्ष संज्ञान में लाया गया। इस
दौरान किसानों की तरफ़ से छ: सदस्यीय कमेटी द्वारा इन्हे अपना ज्ञापन सौंपा गया तथा किसानों के हित में इस
मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।

पूनम गोदारा ने कहा कि भाखड़ा नहर से मौजगढ़ हैड पर 7 माईनर निकलते हैं,
जिससे निकटवर्ती 16 गांवों को खेती व पीने का पानी मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मौजगढ़ हैड से निकलने वाले
माईनरों की रि-अलाईनिंग का पैसा जारी किया गया था परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा कथित तौर पर मनमाने
तरीके से इस पैसे का दुरूपयोग करते हुए भाखड़ा नहर में कट लगाकर चौटाला गांव के लिए स्पैशल लाईन बनाई
जा रही है जबकि तेजाखेड़ा फार्म के लिए दो माईनर पहले ही निकल चुके हैं परन्तु अब तो मौजगढ़ हैड के सभी
माईनरों के पानी में कटौती करके चौटाला गांव को देने की तैयारी चल रही है जिसके चलते किसानों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि पिछले 60-65 सालों से चल रही भाखड़ा सिंचाई प्रणाली को खत्म किया जा रहा है, ऐसा होने पर
डबवाली तहसील के इन गांवों के बहुत बड़े रकबे की खेती चौपट हो जाएगी तथा इन गांवों में पीने के पानी तक का
संकट पैदा हो जाएगा। किसानों की तरफ़ से दर्शन सिंह, हरजिंदर सिंह, जसकरण सिंह , विजेंद्र सिंह सहारण,

अनिल नेहरा, लकी सिंह ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आम आदमी पार्टी की तरफ़ से अभिषेक गोदारा, दर्शन सिंह
सरां, तनुज सुथार भी साथ रहे।