Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज व दर्ज मुकदमों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला

सिरसा

आम आदमी पार्टी द्वारा सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज व 4 हजार सरपंचों पर दर्ज किए
गए मुकदमों के विरोध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंककर विरोध
प्रकट किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में टाऊन पार्क में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस की शक्ल
में नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक पर पहुंचे। सुभाष चौक पर सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जमकर
नारेबाजी की और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के पुतलेदहन किए। प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेंद्र
कुमार, वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट, हंसराज सामा, कुलदीप गदराना व महिला नेत्री सुखदीप कौर, स्वर्ण कौर, शीला
वधवा, बजीता रानी हांडा, जसप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया। आप नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे छोटी


इकाई ग्राम पंचायत के चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर हुए बल प्रयोग, लाठीचार्ज, वाटर कैनन की आम आदमी पार्टी
घोर निंदा करती है। प्रदेश की गठबंधन सरकार ई-टेंडिरंग की आड़ में बाबूओं व प्रशासन के माध्यम से छोटी
सरकारों को चलाना चाहती है। अधिकतर सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए हंै। गांवों में लोग अपना काम
सर्वसम्मति से करते हंै। हरियाणा के अधिकतर गांवों में न तो वाईफाई है, न इंटरनेट की सुविधा है और न ही
सरपंचों को पोर्टल प्रणाली का तकनीकी ज्ञान है। सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली-पोर्टल-तकनीक के नाम पर चोर रास्ते
से छोटी सरकार पर कब्जा करना चाहती है। सरकार पूरी तरह से निरकुंश होकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
लाठीचार्ज के बाद प्रदेश के करीब 4 हजार सरपंचों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज करना लोकतंत्र का गला
घोटना है। आम आदमी पार्टी सरपंचों की मांगों का समर्थन करती है और इस लड़ाई में जनप्रतिनिधियों के साथ
खड़ी है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सरकार सरपंचों की मांगों को मानते हुए ई-टेंडरिंग प्रणाली को तुरंत
प्रभाव से समाप्त करते हुए चार हजार सरपंचों पर दर्ज किए गए केसों को रद्द करे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता
हरबंस लाल, सुरजीत सिंह बेगू, चंद्र बेगू, सुंदर लाल, कुलदीप सिंह, डा. राजेंद्र सिंह, राजकुमार वधवा, प्रो. दयानंद

शर्मा, अनिल चंदेल, श्रवण ङ्क्षसह, विनोद कुमार, पवन गोयल, शिशपाल, सौरव राठौड़, रोहताश तेतरवाल, सतेंद्र,
भुवन, प्रेम कुमार, फौजा सिंह, सचिन, महावीर कंडेला, सुखदेव सलारपुर, नारायणदास, इकबाल सिंह, जतिन
कपड़ेवाला, श्यामलाल मेहता, राकेश जैन, सुजल अनेजा एडवोकेट, चंद्रपाल बेगू, अंकुश, प्रीतम, सिकंदर सहित
अन्य आप पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।