Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अच्छी ख़बर: फरिश्ता बनकर आई 100 डायल, ऐसे बचाई 2 शख्स की जान….

उत्तर प्रदेश: फैजाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखने और सुनने के बाद आपको भी पुलिस वालों पर गर्व महसूस होगा. वो कहते हैं न पाँचों उँगलियाँ बराबर नहीं होती जहाँ एक तरफ लखनऊ के विवेक हत्याकांड के चलते पुरे सूबे की पुलिस व्यवस्था पर ऊँगली उठरही है वहीँ दूसरी तरफ ये वाक्य देख कर पुलिस पर यकीन बना लेंगे…

ये था पूरा मामला

आपको बता दें ये घटना सोशल मीडिया पर गौरव आर कन्नौजिया नमक शख्स ने शेयर की है जिसमे उस शख्स ने बताया कि 6 अक्तूबर 2018 की है गौरव ने लिखा में लखनऊ से गोरखपुर  की तरफ जा रहा था कि देखा कि अयोध्या से पहले हाइवे पर बहुत भयानक भीड़ लगी हुई है जब मैंने गाडी से झांक कर देखा मुझे एक शख्स बहुत घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा दिखा. इतना देखते ही मै गाडी खड़ी कर उस घायल व्यक्ति के पास पंहुचा…

जब मै पास आया तो देखा लोग उसकी हालत देख उससे दूर खड़े थे इतना ही नहीं विधायक जी भी उस शख्स को देख दूर खड़े हुए और मोबाइल पर बात करने लगे और आस पास कुछ लोग उसकी मदद करने के लिए पास नहीं आ रहे थे बल्कि उसकी तस्वीरें खीचने मेंगे थे…

लोग करहे थे 108 का इंतज़ार 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2154416031244328&id=100000278568635

पूछने पर पता चला कि किसी शख्स ने 20 मिनट पहले 108 एम्बुलेंस को काल की थी लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं… लेकिन जब 100 नंबर को फ़ोन किया गया तब डायल 100 ने तुरन पहुच कर घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुचने का निर्णय लिया और मै भी      इसी काम में ला गया. जहाँ एक तरफ विधायक और आम जनता इन सब से बच रहीइ वहीँ समय पर आ कर पुलिस ने शख्स की जान बचाई…

जहाँ आज लोग पुलिस को अपना दुश्मन समझ रही है वहीँ दूसरी तरफ रक्षक कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में रक्षा के लिए तैयाए है…