Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस सामने आया

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. जो कि कल के मुकाबले 5.7 फीसदी कम हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में मौत 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. पिछले 24 घंटे में 810 लोग कोरोना वायरस से सही हुई हैं। आज यानी 16 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 975 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 15 अप्रैल को 949 नए मामले सामने आए थे, जबकि 15 अप्रैल को 1,007 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट  2.39 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 40 दिनों के बाद ये सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले हैं.  दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DDMA की बैठक बुलाई गई है. जो कि  20 अप्रैल को होनी है। दिल्ली के उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को कहा था कि दिल्‍ली के ओवरऑल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्‍तरी हुई है लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. ये पता लगना बाकी है कि ये पुराना ही वेरियंट है या नया. ये जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा. किसी भी स्कूल में एक भी केस आता है तो हम इस पर नजर रखते हैं.

इस समय केरल में सबसे ज्यादा 2,982 मामले सक्रिय हैं, कर्नाटक में 1,483, असम में 1,351, महाराष्ट्र में 681, हरियाणा में 745 और दिल्ली में 1,072 मामले अभी भी सक्रिय हैं।