Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोंडा में 500 युवाओं को मिला का रोजगार का मौक़ा

गोण्डा(सनीश श्रीवास्तव):स्थानीय पालीटेक्निक के प्रांगण में दो दिवसीय मण्डलीय रोजगार मेले में गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच से पांच हजार बेरोजगार युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें पांच सौ लोगों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।

vlcsnap-2016-12-10-18h51m02s81

यहाँ स्थानीय पालीटेक्निक के प्रांगण में दो दिवसीय मण्डलीय रोजगार मेले में गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच से पांच हजार बेरोजगार युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें पांच सौ लोगों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। गेहलौत ने चयनित पांच सौ बेरोजगारों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

 vlcsnap-2016-12-10-18h49m53s186

थावरचन्द गेहलौत ने क्या  कहा:

  • नोट बन्दी को सबसे बड़ा घोटाला कहना राहुल गांधी की बौखालाहट है।
  • सांसद में कांग्रेस वाले स्वयं नही बोलना चाहते और दूसरों को भी नही बोलने देते है।
  • उ0प्र0 सरकारसे जनता को कष्ट और तकलीफ है जो भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.