Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिविर में 55 लोगों ने करवाई जांच

सिरसा।।(सतीश बंसल ) समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति द्वारा डबवाली रोड स्थित आशीर्वाद मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल के सहयोग से अस्पताल परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पूर्व अस्पताल में नैशनल डॉक्टर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया। संस्था सदस्यों ने चिकित्सकों को इस दिवस की बधाई दी। संस्था के सचिव संदीप बंसल ने बताया कि शिविर में 55 लोगों ने अपनी जांच करवाई। बंसल ने बताया कि शिविर में यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डा. पंकज मित्तल, जनरल मेडिसिन विभाग से डा. विनय सिंगला व डा. लक्ष्मी प्रिया, जनरल लेप्रोस्कोपिक विभाग से डा. पंकज गर्ग, डेंटल सर्जन डा. दीप्ति मित्तल, डा. रवनीत चहल एनेस्थीसिया ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में आने वाले मरीजों के लिए ओपीडी सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क रखी गई थी। इसके अलावा रक्त की सभी प्रकार की जांच में मरीजों को 20 प्रतिशत रियायत दी गई, जबकि अल्ट्रासाऊंड पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बिमारी संबंधी उचित परामर्श भी दिया गया।