Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कौशल विकास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता व्याख्यान

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी |

उप्र कौशल विकास मिशन की स्थापना के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर समारोह पूर्वक मनाये जाने वाले कौशल विकास जागरूकता सप्ताह (15 दिसम्बर 2017 से 21 दिसम्बर 2017) के तीसरे दिन दिनांक 17/12/2017 को कौशल विकास जागरूकता व्याख्यान सत्र स्थानीय इस्लामिया इन्टर कालेज में आयोजित किया गया । जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी श्री रत्नेश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । व्याख्यान सत्र में जिला सेवायोजन अधिकारी,  रत्नेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य इस्लामिया इन्टर कालेज, मो नियाज़ खान,प्रबंधक, मोहम्मद काज़िम खां, जिला समन्वयक, कौशल विकास, अनूप सिंह, एमआईएस मैनेजर, अभय राज तिवारी, मनीष मणि त्रिपाठी आदि ने कौशल विकास की महत्ता एवं कैसे इस कार्यक्रम से जुड़ कर लाभ उठा सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। व्याख्यान सत्र में इस्लामिया इन्टर कालेज की समस्त छात्रों ने भाग लिया।