Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

50 मिनट में 3 परांठे खाने पर मिलेंगे 1.50 लाख रुपए

img_20161127101524परांठे किस इंसान को अच्छे नहीं लगते है और अगर तीन परांठे खाकर जिंदगी भर के लिए फ्री जीवन बीमा में तो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसा ही एक चैलेंज दिल्ली रोहतक बाईपास पर परांठे की दुकान लगाने वाले दुकानदार मुकेश का है।

मुकेश का चैलेंज है कि अगर कोई शक्स उनकी दुकान के तीन परांठे खा ले तो वो उस शख्स को एक लाख रुपये का जीवन बीमा फ्री देंगे। 
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुकेश दिल्ली-रोहतक बाईपास पर एक दुकान के मालिक हैं। मुकेश ने खुला चैलेंज किया है कि अगर कोई उनके यहां बने तीन परांठे 50 मिनट के अंदर खाकर दिखाए तो उसे ईनाम में नकदी के साथ-साथ जीवनभर के लिए मुफ्त परांठे खिलाएंगे।
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की 50 मिनट ने तीन परांठे खाना कौन सी बड़ी बात है। तो जरा आप पहले इन परांठों की खासियत के बारे में जान लीजिए
 क्या है परांठों की खासियत
यहां पर बनाए जाने वाले एक परांठे का वजन 1.2 किलोग्राम और साइज करीब 1 फुट 6 इंज होता है। ये परांठे तेल में नहीं बल्कि शुद्ध देसी घी में बनाए जाते हैं। मीडियम साइज के परांठे का मूल्य 90 रुपये से शुरू होता है। जबकि स्पेशल पराठे का मूल्य 150 रुपये से शुरू होता है और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक परिवार के लिए एक पराठा पर्याप्त होता है।
   मुकेश के मुताबिक इस चैलेंज को पूरा करने वाले को ईनाम में 5100 रूपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा और साथ ही 1 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी मिलेगी। सबसे खास बात यह कि चुनौती को पार करने वाले को जीवन भर मुफ्त पराठे खाने को मिलेंगे। मुकेश बताते हैं कि अभी तक महाराज और रोहतक के अश्विनी ने इस चुनौती को पूरा कर यह ईनाम हासिल किया है। महाराज ने 50 मिनट में 4 परांठे खाएं तो वहीं अश्विनी ने 40 मिनट में तीन परांठे खाएं हैं।
 ईनाम भी खास
1. इस चैलेंज को पूरा करने वालों को ईनाम में 5100 रूपए नकद मिलेगा।
2. एक लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी मिलेगी। 
3. उसे जीवनभर मुफ्त में परांठे खाने को  मिलेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.