Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

38 वर्षीय वराडकर आयरलैंड के बने सबसे युवा और पहले गे प्रधानमंत्री

spashtawaz-first-gay-PMभारतीय मूल के डॉक्टर 38 वर्षीय लियो वराडकर ने बुधवार को इतिहास रच दिया। वह कैथोलिक बहुल देश आयरलैंड के सबसे युवा और पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने इंडा केनी से आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला।
 
वराडकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को 60 फीसदी मतों से हराया था। वराडकर को 57 सांसदों के मत मिले जबकि कोवेनी को 50 मत मिले। वहीं 47 सांसदों ने मतदान नहीं किया था।

18 जनवरी 1979 को डबलिन में पैदा हुए वराडकर के पिता अशोक मुंबई से आए एक डॉक्टर थे जिन्होंने आयरिश मूल की नर्स मरियम से शादी की थी। वराडकर ने अपना चुनावी अभियान सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित रखा। प्रधानमंत्री बनने के बाद अब उनके सामने आयरलैंड की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और ब्रेग्जिट के बाद के हालात से निपटने जैसी चुनौतियां होंगी।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.